Search

सरला बिरला विश्वविद्यालय में कैंसर जागरुकता व्याख्यान,  डॉ सतीश शर्मा ने दिये महत्वपूर्ण सुझाव

  Ranchi :  सरला बिरला विश्वविद्यालय (एसबीयू) में आज करेंट ट्रेंड्स इन ऑंकोलॉजी: ए कंप्रिहेंसिव ओवरव्यू विषय पर व्याख्यान आयोजित किया गया. इस अवसप पर  कैंसर विशेषज्ञ डॉ. सतीश शर्मा ने कहा कि समय पर जागरूकता से 10 में से 8 मरीजों का इलाज संभव है, जबकि जागरूकता की कमी से केवल 3 मरीज ही पूरी तरह ठीक हो पाते हैं.

Uploaded Image

डॉ. शर्मा ने कैंसर के मुख्य कारणों में धूम्रपान, मोटापा और निष्क्रिय जीवनशैली को बताया तथा रोज़ाना 45 मिनट टहलने की सलाह दी.  उन्होंने मानसिक मजबूती, पारिवारिक सहयोग और आर्थिक सहायता को भी इलाज में जरूरी बताया.  कीमोथेरेपी के साथ-साथ इम्यून थेरेपी और सर्जरी पर भी उन्होंने जानकारी दी.

 

कार्यक्रम का आयोजन द्वारा आईक्यूएसी और इनोवेशन काउंसिल के सहयोग से किया गया. 

 

प्रतिकुलाधिपति  बिजय कुमार दलान और राज्यसभा सांसद डॉ. प्रदीप कुमार वर्मा ने कार्यक्रम के आयोजन पर  हर्ष व्यक्त किया. 

 

इससे पूर्व  कुलपति प्रोसी  जगनाथन ने डॉ शर्मा का स्वागत किया. डॉ नित्या गर्ग ने स्वागत भाषण दिया.  महानिदेशक प्रो. गोपाल पाठक ने कैंसर पर चर्चा की आवश्यकता को रेखांकित किया. प्रश्नोत्तर सत्र के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ.  धन्यवाद ज्ञापन आशुतोष द्विवेदी ने किया

 

Follow us on WhatsApp