Search

मारवाड़ी कॉलेज 128 मेधावी छात्रों को गोल्ड मेडल प्रदान करेगा

 Ranchi : मारवाड़ी कॉलेज शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित करेगा.  कॉलेज प्रशासन जुलाई में कुल 128 मेधावी विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल प्रदान करेगा.  

 

इस सम्मान समारोह में स्नातक सत्र 2016-2019 के आर्ट्स, कॉमर्स, क्षेत्रीय भाषा और वोकेशनल विषयों में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों के साथ-साथ स्नातकोत्तर सत्र 2017-2019 के उन 31 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल प्रदान किया जायेगा, जिन्होंने 70.50% से 86.72% के बीच अंक प्राप्त कर विश्वविद्यालयों की गौरवशाली सूची में अपना नाम दर्ज कराया है.

 

इसके अलावा, 2017-2020 सत्र के विद्यार्थियों और एमसीए स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम के 48 होनहार छात्र-छात्राओं को भी उनकी शैक्षणिक उत्कृष्टता के लिए सम्मानित किया जाएगा. इतना ही नहीं, 2018-2021 स्नातक सत्र के 49 विद्यार्थियों और 2019-2021 स्नातकोत्तर सत्र के 49 विद्यार्थियों को भी गोल्ड मेडल प्रदान किया जाएगा, जिन्होंने अपने-अपने विवि में उत्कृष्ठ प्रदर्शन किया है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp