Search

बंदूक थामे नजर आए कैप्टन कूल माही, एक्शन टीज़र ने मचाया तहलका

Lagatar desk :  भारतीय क्रिकेट के कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी अब केवल क्रिकेट मैदान तक सीमित नहीं रहे. हाल ही में रिलीज हुए एक एक्शन से भरपूर वीडियो टीज़र ने फैंस को चौंका दिया. इस बार धोनी हाथ में बल्ला नहीं, बल्कि बंदूक लिए एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं.

 

टीज़र में धोनी को एक टास्क फोर्स ऑफिसर के रूप में दिखाया गया है. उन्होंने कमांडो यूनिफॉर्म पहन रखा है, आंखों पर ब्लैक सनग्लासेस हैं, और वे दुश्मनों पर ताबड़तोड़ फायरिंग करते नजर आते हैं. उनका यह नया लुक देखकर फैंस को टाइगर श्रॉफ और ऋतिक रोशन जैसे एक्शन स्टार्स की याद आ गई.

 

 

माधवन के साथ एक्शन मोड में नजर आए धोनी


इस टीज़र को अभिनेता आर. माधवन ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो में धोनी के साथ माधवन भी एक टास्क फोर्स ऑफिसर की भूमिका निभा रहे हैं. टीज़र में धोनी को The Cool Head, जबकि माधवन को दिल से सोचने वाला रोमांटिक ऑफिसर बताया गया है.दोनों के बीच की कैमिस्ट्री और जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस ने फैंस को उत्साहित कर दिया है. सोशल मीडिया पर लोग धोनी को इस नए अवतार में देखकर कह रहे हैं -मैदान का फिनिशर, अब बन गया है स्क्रीन का हीरो.

 

फिल्म, वेब सीरीज या विज्ञापन? सस्पेंस बरकरार


टीज़र को वसन बाला ने डायरेक्ट किया है, लेकिन अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि यह प्रोजेक्ट कोई फिल्म है, वेब सीरीज है या हाई-प्रोफाइल विज्ञापन. टीज़र के अंत में सिर्फ Coming Soon लिखा हुआ है, जिससे फैंस की उत्सुकता और भी बढ़ गई है.टीज़र सामने आते ही सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई. एक फैन ने लिखा -पहले दिन, पहला शो हमारा, तो किसी ने कहा -मैदान पर थे फिनिशर, अब बने हैं एक्शन हीरो कुछ मजाकिया कमेंट्स में लिखा गया -अब टाइगर-ऋतिक की छुट्टी

 


पहले भी कैमरे के सामने आ चुके हैं धोनी


यह पहली बार नहीं है जब महेंद्र सिंह धोनी कैमरे के सामने नजर आए हैं. साल 2022 में उन्होंने अपनी पत्नी साक्षी के साथ मिलकर 'Dhoni Entertainment' नाम से प्रोडक्शन हाउस की शुरुआत की थी. इस बैनर के तहत 2023 में तमिल फिल्म ‘लेट्स गेट मैरिड’ बनाई गई थी, जो बॉक्स ऑफिस पर खास नहीं चली.धोनी इससे पहले तमिल फिल्म ‘गोट’ में एक कैमियो भी कर चुके हैं, लेकिन पहली बार वे इस तरह के एक्शन रोल में दिखाई दे रहे हैं.


धोनी का ऑन-स्क्रीन अंदाज भी मैदान जैसा


जिस तरह धोनी मैदान पर शांत रहकर आक्रामक खेल दिखाते हैं, वैसा ही स्टाइल उनका ऑन-स्क्रीन भी नजर आया है -कम डायलॉग, ज्यादा एक्शन. टीज़र में धोनी का यही अंदाज उनके फैंस के लिए किसी सरप्राइज गिफ्ट से कम नहीं.हालांकि अभी यह राज बना हुआ है कि यह प्रोजेक्ट फिल्म है, वेब सीरीज है या फिर कोई बड़ा विज्ञापन but one thing is clear -कैप्टन कूल का नया अवतार धमाल मचाने वाला है

 

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp