Dhanbad : झरिया के भौरा ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत बीसीसीएल एरिया नंबर 11 में सोमवार सुबह भौरा हाई स्कूल मोड़ ताड़ी गोदाम के समीप कोयला लोड एक हाइवा अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में चालक और खलासी बाल-बाल बच गए.गनीमत रही कि हाइवा किसी घर में नहीं टकराया नहीं तो बड़ी हादसा हो सकती थी.
वहीं हाइवा पलटने की खबर मिलते ही मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना भौरा ओपी पुलिस को दी. सूचना पाकर ओपी प्रभारी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और क्रेन की मदद से हाइवा को सड़क से हटाने का काम शुरू कराया.
इस संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि भौरा 4A पेच से कोयला लोड कर हाइवा चालक अधिक ट्रिप लगाने की होड़ में तेज गति से गाड़ी चलाते हैं. जिसके कारण अक्सर इस तरह की दुर्घटनाएं घट रही हैं. उन्होंने बीसीसीएल प्रबंधन और जिला प्रशासन से मांग की है कि कोयला लदे हाइवा वाहनों की गति पर नियंत्रण के लिए सख्त कदम उठाए जाएं ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment