Search

अनुकंपा पर नियुक्त लिपिकों को मिला कंप्यूटर एवं टाइपिंग प्रशिक्षण, 19 सितंबर को होगी परीक्षा

Dhanbad : उपायुक्त आदित्य रंजन के निर्देश पर सोमवार को समाहरणालय सभागार में अनुकंपा के आधार पर हाल ही में नियुक्त निम्न वर्गीय लिपिकों को प्रशिक्षण दिया गया.प्रशिक्षण सत्र के दौरान प्रतिभागियों की हिंदी टाइपिंग क्षमता की जांच की गई. साथ ही माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस के तहत एमएस वर्ड, एमएस एक्सेल, पावर प्वाइंट और अंग्रेज़ी टाइपिंग की जानकारी की भी जांच की गई 

इसके बाद इन लिपिकों के लिए 19 सितंबर को राजकीय पॉलिटेक्निक, धनबाद में हिंदी टाइपिंग जांच परीक्षा आयोजित की जाएगी.अधिकारियों ने बताया कि इस प्रशिक्षण एवं आगामी परीक्षा के माध्यम से लिपिकों की कार्यकुशलता में वृद्धि होगी, जिससे कार्यालयीन कार्यों में तेजी आएगी

 

प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी सुनीता तुलस्यान, यूआईडी मैनेजर अमित कुमार सिंह, स्थापना शाखा के प्रधान लिपिक जितेंद्र प्रसाद रजवार, लिपिक सचिन कुमार रजक, रिजवान अंसारी सहित अनुकंपा के आधार पर नियुक्त सभी लिपिक मौजूद थे.

 

 

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp