Search

मुजफ्फरपुर  :  रेलवे ट्रैक पर दो सगी बहनों की ट्रेन से कटकर मौत

Muzaffarpur : जिले के सदर थाना क्षेत्र के भगवानपुर चौक के पास सोमवार की सुबह रेलवे ट्रैक पर दो सगी बहनों की लाश मिलने से इलाके में मातम पसर गया. मृतक की पहचान पटना जिले के दानापुर की स्वाति कुमारी (27) और सुरुचि (25) के रूप में हुई है. दोनों बहनें बैंक में नौकरी करती थीं और रोजाना दानापुर से मुजफ्फरपुर इंटरसिटी ट्रेन से ड्यूटी के लिए आती-जाती थीं.

 

स्वाति कुमारी केनरा बैंक में पीओ के पद पर कार्यरत थीं, जबकि सुरुचि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में क्लर्क के पद पर काम करती थीं. स्वाति की शादी इस साल फरवरी में मधुबनी जिले में हुई थी और उनके पति दिल्ली में रक्षा मंत्रालय में अधिकारी हैं. उनके पति के कॉल से महिला की पहचान हुई.

 

जानकारी के अनुसार, दोनों बहनें ट्रेन से उतरने की कोशिश कर रही थीं कि फिसलकर पटरी पर गिर गईं. उस समय दोनों दिशाओं से ट्रेनें गुजर रही थीं, जिससे वे कटकर गंभीर रूप से घायल हो गईं और मौके पर ही उनकी मौत हो गई.घटना की सूचना मिलते ही रेल पुलिस और सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल, मामले की जांच जारी है.स्थानीय निवासी मोहम्मद नौशाद आलम ने बताया कि सुबह करीब आठ बजे रेलवे ट्रैक के पास दोनों बहनों की लाश मिली. यह घटना बेहद दुखद और मर्माहत करने वाली है.

 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp