Lagatar desk : रांची भारतीय क्रिकेट के सबसे सफल कप्तानों में शुमार महेंद्र सिंह धोनी आज 44 साल के हो गए हैं. 'कैप्टन कूल' के नाम से मशहूर धोनी ने भले ही साल 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया हो, लेकिन उनकी लोकप्रियता और कमाई का ग्राफ अब भी आसमान छू रहा है. मैदान से बाहर भी माही हर मोर्चे पर 'हिट' हैं-चाहे वो ब्रांड एंडोर्समेंट हो, स्टार्टअप्स में निवेश हो या फार्महाउस में खेती
धोनी की नेटवर्थ 1000 करोड़ के पार
रिपोर्ट्स के मुताबिक, महेंद्र सिंह धोनी की कुल संपत्ति 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद भी IPL और अन्य स्रोतों से उनकी मासिक आमदनी 4-5 करोड़ रुपये बताई जाती है.धोनी की कमाई का बड़ा हिस्सा ब्रांड एंडोर्समेंट और व्यवसायिक निवेशों से आता है.
ब्रांडिंग में भी ‘माही’ की बादशाहत
एमएस धोनी करीब दो दर्जन से ज्यादा कंपनियों के ब्रांड एंबेसडर हैं. इनमें SBI, Mastercard, Fire Bolt, Jio Cinema, Skipper Pipes, Gulf Oil, Oppo, Cars24, Winzo, Garuda Aerospace जैसे बड़े नाम शामिल हैं.उन्होंने अपने लोकप्रिय उपनाम ‘Captain Cool’ को ट्रेडमार्क भी करा लिया है.
स्टार्टअप्स में निवेश, तगड़ा रिटर्न
धोनी ने कई भारतीय स्टार्टअप्स में निवेश किया है, जिनमें शामिल हैं:
Khatabook
Cars24 (प्री-ओन्ड कार प्लेटफॉर्म)
Shaka Harry (प्रोटीन फूड स्टार्टअप)
Garuda Aerospace (ड्रोन सर्विसेज)
EMotorad (इलेक्ट्रिक साइकिल स्टार्टअप)
Tagda Raho (फिटनेस वेंचर)
साल 2016 में धोनी ने खुद का लाइफस्टाइल ब्रांड Seven भी लॉन्च किया, जो फिटनेस से जुड़े कपड़े बनाता है.
रांची में फैला 43 एकड़ का फार्महाउस, कड़कनाथ से भी कमाई
धोनी की लग्जरी लाइफस्टाइल में उनका रांची का फार्महाउस खास पहचान रखता है. यहां वे ऑर्गेनिक खेती और कड़कनाथ चिकन फार्मिंग करते हैं.
कड़कनाथ चिकन की कीमत करीब ₹1000/किलो होती है, जिससे उन्हें अच्छी आमदनी होती है. इसके अलावा, धोनी रांची में Hotel Mahi Residency के मालिक भी हैं.
कार और बाइक के जबरदस्त शौकीन माही का ऑटोमोबाइल कलेक्शन किसी म्यूज़ियम से कम नहीं.
उनकी कारों में शामिल हैं:
Hummer H2
Audi Q7
Ferrari 599 GTO
Land Rover, Nissan Jonga, Mercedes-Benz GLE, Rolls Royce Silver Wraith II
और बाइक्स की बात करें तो उनके गैराज में चमकती हैं:
Kawasaki Ninja H2
Harley Davidson Fat Boy
Ducati 1098
Yamaha RD 350