Ramgarh : वायु सेना के अधिकारियों की टीम ने रामगढ़ में करियर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया. एयरमेन सेलेक्शन सेंटर की टीम ने कॉलेज के विद्यार्थियों और शिक्षकों के साथ संवाद किया. युवाओं को भारतीय वायु सेना की विभिन्न प्रवेश योजनाओं, प्रशिक्षण कार्यक्रमों और तकनीकी एवं गैर-तकनीकी शाखाओं में करियर बनाने के अवसरों की विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट (AFCAT) व एयरमैन भर्ती प्रक्रिया से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां साझा कीं.
इसके बाद टीम ने जिले में आयोजित ऑल इंडिया एनसीसी कैंप का भी दौरा किया और वहां विभिन्न राज्यों से आए कैडेट्स के साथ बातचीत की. इस संवाद सत्र में अनुशासन, टीम भावना और निरंतर कौशल विकास के महत्व पर प्रकाश डाला गया, जो रक्षा सेवाओं में सफल करियर के लिए आवश्यक हैं. प्रश्न–उत्तर सत्र के दौरान कैडेट्स ने चयन प्रक्रिया और शारीरिक फिटनेस मानकों को लेकर गहरी रुचि दिखाई. यह जागरूकता कार्यक्रम भारतीय वायु सेना की उस व्यापक पहल का हिस्सा है, जिसके तहत देशभर के शैक्षणिक संस्थानों और ग्रामीण इलाकों के युवाओं को रक्षा सेवाओं में करियर बनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment