New Delhi : कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया (CBCI) ने संविधान दिवस की शुभकामनाएं देते हुए लोगों से न्याय, स्वतंत्रता, समानता और भाईचारे जैसे मूल्यों को मजबूत रखने की अपील की है.
सीबीसीआई ने कहा कि ये सिद्धांत देश के लोकतांत्रिक ढांचे की मजबूती के लिए जरूरी है और इन्हें नए संकल्प के साथ बचाए रखने की आवश्यकता है. संस्था ने संविधान को विविध समाज की उम्मीदों का प्रतीक बताते हुए कहा कि हर नागरिक को धर्म और जाति से ऊपर उठकर समान अधिकार और अवसर मिलना चाहिए.
CBCI ने सरकार से धार्मिक अल्पसंख्यकों और सामाजिक रूप से कमजोर समुदायों को मिली संवैधानिक गारंटियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की. CBCI ने चुनाव आयोग, मानवाधिकार आयोग और अल्पसंख्यक आयोग जैसी लोकतांत्रिक संस्थाओं की निष्पक्षता और स्वतंत्रता को बनाए रखने पर जोर दिया.
साथ ही, चुनावी प्रक्रिया में उठ रही चिंताओं को दूर करने की आवश्यकता बताई. संस्था ने नागरिकों से संविधान के आदर्शों के प्रति समर्पित रहने की अपील भी की है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment