Search

पलामू : पाइपलाइन फटने से हर दिन हजारों लीटर पानी हो रहा बर्बाद, सड़क कीचड़ में तब्दील

Palamu :  हवाई अड्डा के सामने राम जानकी नगर में हर दिन सड़क पर हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है. जानकारी के अनुसार, करीब एक माह पहले पाइपलाइन बिछाने के दौरान पुरानी पाइप फट गई थी और तब से हर दिन सड़क पर पानी बह रहा है.

 

पानी बहने के कारण पूरा इलाका कीचड़ में तब्दील हो गया है, जिससे लोगों को आने-जाने में भी काफी परेशानी हो रही है. लगातार पानी बहने से सड़क पर कीचड़ की परत जम गई है और रास्ता फिसलदार हो गया है. कई दोपहिया वाहन चालक मजबूरन इसी रास्ते से गुजर रहे हैं, जिससे उन्हें फिसलने का डर बना रहता है.

 

स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क का निर्माण तो कर दिया गया, लेकिन पाइपलाइन को ज्यों का त्यों छोड़ दिया गया. फटी पाइपलाइन से लगातार पानी बहने से एक ओर जहां पेयजल की भारी बर्बादी हो रही है. वहीं दूसरी ओर आसपास के घरों में जलापूर्ति भी प्रभावित होने लगी है.

 

स्थानीय लोगों का आरोप है कि नगर निगम को कई बार इस समस्या की जानकारी दी गई. लेकिन अब तक मरम्मत कार्य शुरू नहीं हुआ है. निगम कर्मी के मौके पर नहीं पहुंचने से लोगों में नाराजगी बढ़ती जा रही है. लोगों ने नगर निगम प्रशासन से पाइपलाइन की तत्काल मरम्मत कराने की मांग की है. इस संदर्भ में सहायक नगर आयुक्त प्रमोद उरांव ने कहा कि टीम भेजकर जल्द ही इसकी मरम्मत कर दी जाएगी.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp