Ranchi : झारखंड हाईकोर्ट ने टीजीटी (ट्रेंड ग्रैजुएट टीचर) नियुक्ति प्रक्रिया से संबंधित सभी 363 लंबित याचिकाओं का आज एक साथ निस्तारण कर दिया. इन मामलों की सुनवाई हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस आनंदा सेन की एकल पीठ में हुई.
सुनवाई में अदालत ने यह स्पष्ट किया कि इन याचिकाओं में तथ्यात्मक और कानूनी मुद्दे समान प्रकृति के हैं, इसलिए इन्हें मीना कुमारी बनाम झारखंड कर्मचारी चयन आयोग प्रकरण में पारित निर्णय के आधार में निपटाया जा रहा है.
इन याचिकाओं में अधिवक्ता चंचल जैन, अजय कुमार पाठक, तेजस्विता सफलता, शुभम मिश्रा, अमृतांश वत्स, अभिजीत इंद्र गुरु सहित अन्य कई वकीलों द्वारा दायर मामले भी शामिल थे, जिन्हें आज कोर्ट ने समान आधार पर अंतिम रूप से निपटारा कर दिया.
अदालत ने यह भी स्पष्ट किया कि मीना कुमारी मामले में यदि आगे अपील में कोई निर्णय पारित होता है, तो उसका सीधा प्रभाव आज निस्तारित सभी मामलों पर स्वतः लागू होगा.
टीजीटी अभ्यर्थियों के बीच इस फैसले को महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि उच्च न्यायालय ने एकरूपता और न्यायिक स्थिरता बनाए रखते हुए सभी संबंधित प्रकरणों पर एक साथ अंतिम निर्णय प्रदान किया है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment