Search

1984 के सिख विरोधी दंगों से जुड़े मामलों के निष्पादन के लिए होगी समीक्षा बैठक

Ranchi : साल 1984 में हुए सिख विरोधी दंगों से जुड़े मामलों के निष्पादन के लिए एक समीक्षा बैठक बुलाई गई है, जो आगामी 1 दिसंबर को पुलिस मुख्यालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित की जाएगी. 

 

इस बैठक में रांची, जमशेदपुर और धनबाद के एसएसपी के अलावा पलामू, गढ़वा, लातेहार, हजारीबाग, रामगढ़, गिरिडीह, कोडरमा, सरायकेला, बोकारो और रेल धनबाद के एसपी शामिल होंगे.

 

डीजीपी कार्यालय द्वारा जारी आदेश में स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि संबंधित जिलों के अधिकारी इस समीक्षा बैठक में अपने-अपने जिले के नोडल पदाधिकारी एवं लोक अभियोजक को भी अनिवार्य रूप से शामिल कराएंगे. सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे बैठक में सभी आवश्यक तैयारियों के साथ ससमय भाग लेना सुनिश्चित करें. 

 

उल्लेखनीय है कि वर्ष 1984 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद देश भर में भड़के सिख विरोधी दंगों की आग झारखंड (उस समय अविभाजित बिहार का हिस्सा) के कई शहरों तक भी पहुंची थी. इन दंगों से सबसे अधिक प्रभावित बोकारो हुआ. यहां बड़ी संख्या में सिखों की हत्या की गई और उनकी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया. रांची, रामगढ़ और पलामू में भी हिंसा हुई थी. कई एफआईआर दर्ज होने के बावजूद बहुत कम लोगों को गिरफ्तार किया गया और कई मामले बंद कर दिए गए. अब इन मामलों की समीक्षा और निष्पादन किया जाएगा.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp