Search

सीबीआई निदेशक प्रवीण सूद धनबाद पहुंचे, कहा- स्थानीय समस्याओं को समझना उद्देश्य

Dhanbad : सीबीआई के डायरेक्टर जनरल प्रवीण सूद सोमवार की दोपहर सड़क मार्ग से धनबाद पहुंचे. डीसी आदित्य रंजन व एसएसपी प्रभात कुमार ने गुलदस्ता भेंटकर उनका स्वागत किया. धनबाद पहुंचने के बाद वे सीधे कार्मिक नगर स्थित सीबीआई कार्यालय पहुंचे. वहां उन्होंने अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया और कार्यालय की गतिविधियों का जायजा लिया.

अधिकारियों से संवाद कर लेंगे जानकारी

निदेशक ने कहा कि वे देशभर में सीबीआई की 72 ब्रांचों का दौरा कर रहे हैं. इसी क्रम में वह धनबाद आए हैं. इस दौरे का मुख्य उद्देश्य स्थानीय अधिकारियों से मुलाकात कर उनकी कार्यप्रणाली को समझना और समस्याओं से अवगत होना है. निदेशक ने कहा कि मैं पहली बार धनबाद सीबीआई ब्रांच में आया हूं. यह ब्रांच बहुत ही प्रतिष्ठित और पुराना है.उन्होंने कहा हर ब्रांच में जाकर वहां काम करने वाले अधिकारियों से संवाद करता हूं और उनकी चुनौतियों को समझने का प्रयास कर रहा हूं.

समीक्षा बैठक में होंगी महत्वपूर्ण चर्चाएं

अपने दो दिवसीय धनबाद प्रवास के दौरान निदेशक प्रवीण सूद विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. सूत्रों के अनुसार, बैठक में महत्वपूर्ण मामलों की प्रगति, एजेंसी की जमीनी कार्यवाही और भविष्य की रणनीति पर विस्तार से चर्चा होने की संभावना है.

धनबाद दौरे का विशेष महत्व

धनबाद देश की कोयला राजधानी माना जाता है. यहां अक्सर अवैध खनन, वित्तीय अपराध और भ्रष्टाचार जैसे मामलों की जांच सीबीआई द्वारा की जाती रही है. ऐसे में सीबीआई निदेशक का यह दौरा न केवल प्रशासनिक दृष्टिकोण से, बल्कि जांच एजेंसी की कार्यप्रणाली को और अधिक सशक्त बनाने की दिशा में अहम माना जा रहा है.

हिन्दी न्यूज, Hindi News ,  Latest news in hindi, आज की ताजा खबर, jharkhand news, झारखंड न्यूज, Jharkhand breaking news, झारखंड ब्रेकिंग न्यूज,  रांची अपडेट, Ranchi Update, रांची न्यूज टुडे, Ranchi News today, झारखंड लेटेस्ट न्यूज, Jharkhand Latest News, Lagatar News, लगातार न्यूज
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp