Dumka: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने बुधवार को दुमका में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए भुवनेश्वर में कार्यरत एक इंजीनियर के दुमका स्थित आवास पर छापा मारा. सुबह-सुबह की गई इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया.
हालांकि यह तलाशी किस गंभीर मामले से जुड़ी है, इसकी आधिकारिक जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है. धनबाद से आई सीबीआई की टीम सुबह करीब सात बजे चार पहिया वाहन से सीधे कासिब स्थित इंजीनियर के घर पहुंची.
टीम ने घर का मुख्य दरवाजा खुलवाकर सीधे अंदर प्रवेश किया और तुरंत जांच शुरू कर दी. यह कार्रवाई करीब चार घंटे तक चली, जिसके दौरान टीम ने घर के अंदर गहन तलाशी ली. जांच पूरी होने के बाद सीबीआई टीम घर से कई महत्वपूर्ण कागजात लेकर निकली.
छापेमारी के बाद सीबीआई टीम के अधिकारियों ने मीडिया या स्थानीय लोगों को कार्रवाई के संबंध में कुछ भी बताने से साफ मना कर दिया. वहीं घर के सदस्य भी इस अचानक हुई कार्रवाई से सकते में थे और उन्होंने भी किसी तरह की टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment