Mumbai : सीबीआई द्वारा आज शनिवार को रिलायंस कम्युनिकेशंस (RCOM) और उसके मालिक अनिल अंबानी के ठिकानों पर रेड किये जाने की खबर है. पीटीआई ने खबर दी है कि छापेमारी की कार्रवाई बैंक में धोखाधड़ी के एक मामले में की गयी है. धोखाधड़ी किये जाने से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया(SBI) को लगभग 2000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.
CBI has registered a case and is conducting searches in Mumbai at the premises linked to RCOM and its promoter director, Anil Ambani: Sources pic.twitter.com/i32nEhG7Xv
— ANI (@ANI) August 23, 2025
सीबीआई सूत्रों के अनुसार इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गयी है. याद करें कि 5 अगस्त को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मुकेश अंबानी के भाई अनिल अंबानी से लगभग 10 घंटे तक पूछताछ की थी. पूछताछ 17,000 करोड़ रुपये से अधिक की बैंक लोन धोखाधड़ी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हुई थी.
अनिल अंबानी ने इससे संबंधित दस्तावेज जमा करने के लिए ईडी 10 दिन का समय देने की गुहार लगाई थी. ईडी को शक जाहिर किया है कि यस बैंक द्वारा अनिल अंबानी को दिये गये लोन में अनियमितता की गयी है. शेल कंपनियों के जरिये से उस राशि को अन्यत्र भेजा गया है. शेल कंपनियां फर्जी होती हैं. वे कोई कारोबार नहीं करती.
ईडी के अनुसार रिलायंस होम फाइनेंस लिमिटेड (RHFL) पर 5,901 करोड़ रुपये से अधिक, रिलायंस कमर्शियल फाइनेंस लिमिटेड (RCFL) पर 8,226 करोड़ रुपये से अधिक और आरकॉम (RCom) पर लगभग 4,105 करोड़ रुपये का लोन है.
यह कर्ज लगभग 20 सरकारी और निजी क्षेत्र के बैंकों के एक समूह ने दिया है. लोन देने वालो में यस बैंक, SBI, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, यूको बैंक सहित पंजाब एंड सिंध बैंक शामिल हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment