Search

भारत में Tik Tok, कांग्रेस ने कहा, पीएम मोदी का चीन प्रेम, देश प्रेम पर भारी, सरकार ने कहा, बैन नहीं हटाया

New Delhi : कांग्रेस ने मोदी सरकार पर हमलावर होते हुए आरोप लगाया है कि भारत में चीन की कंपनी टिक टॉक की वेबसाइट चलने लगी है. कहा कि चीन से झड़प में हमारे 20 जांबाज सैनिक शहीद हुए. पहले तो नरेंद्र मोदी ने चीन को क्लीनचिट दी. लेकिन जब कांग्रेस ने दबाव बनाया तो हेड लाइन मैनेज करने के लिए टिक टॉक बैन किया.

 

 

 

कांग्रेस ने कहा कि अब मोदी फिर चीन से लप्पो झप्पो कर रहे हैं, चीन के विदेश मंत्री से मिले हैं और खुद चीन जाने वाले हैं. इस बीच टिक टॉक से जुड़ी ये खबर आ गयी है.  इससे साफ हो गया है कि नरेंद्र मोदी का चीन प्रेम, देश प्रेम पर भारी पड़ा है. कहा कि पाकिस्तान से सीजफायर की तरह चीन के साथ भी शहादत का सौदा कर दिया गया है.

 

 

हालांकि भारत सरकार ने कल शुक्रवार को ही उन रिपोर्टों का खंडन कर दिया था,  जिनमें कहा गया कि चाइनीज वीडियो एग्रीगेटर प्लेटफॉर्म TikTok से प्रतिबंध हटा लिया गया है. इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार भारत में टिकटॉक को लेकर   अनब्लॉकिंग आदेश जारी नहीं किया गया है. कहा कि टिक टॉक  पर से बैन हटाने की खबर झूठी और बेबुनियाद है.

 

 

मामला यह है कि कुछ यूजर्स ने कल दावा किया था कि वे TikTok की वेबसाइट एक्सेस कर पा रहे थे, लेकिन वे लॉग इन करने, वीडियो अपलोड करने या देखने में असमर्थ रहे थे. अहम बात यह है कि  भारत में ऐप स्टोर पर इस इस चाइनीज वीडियो प्लेटफॉर्म का ऐप  उपलब्ध नहीं है. दूरसंचार विभाग के सूत्रों के अनुसार इंटरनेट सेवा प्रदाताओं इस वेबसाइट को ब्लॉक किया हुआ है.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp