Search

CBSE ने कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा तिथियों में किया बदलाव

New Delhi : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की तिथियों में बदलाव किया है. बोर्ड द्वारा जारी आधिकारिक सूचना के अनुसार, पहले 3 मार्च 2026 को आयोजित होने वाली परीक्षाओं को प्रशासनिक कारणों के चलते पुनर्निर्धारित किया गया है.

 

CBSE के अनुसार, कक्षा 10वीं की परीक्षा अब 11 मार्च 2026 को आयोजित की जाएगी, जबकि कक्षा 12वीं की परीक्षा की नई तिथि 10 अप्रैल 2026 तय की गई है. बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि इसके अलावा अन्य सभी परीक्षाओं की तिथियों में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

 

बोर्ड ने सभी CBSE से संबद्ध स्कूलों से अनुरोध किया है कि वे इस जानकारी को छात्रों और अभिभावकों तक जल्द से जल्द पहुंचाएं, ताकि आवश्यक तैयारी की जा सके. साथ ही बताया गया है कि संशोधित डेटशीट जारी की जाएगी और नई तिथियां छात्रों के एडमिट कार्ड में भी दर्शाई जाएंगी.

 

CBSE के परीक्षा नियंत्रक डॉ. संयम भारद्वाज ने कहा कि बोर्ड परीक्षाओं के सुचारु आयोजन के लिए यह निर्णय लिया गया है और सभी के सहयोग की अपेक्षा की जाती है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp