New Delhi : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने अपने सभी संबद्ध स्कूलों के प्रधानाचार्यों को एक सूचना जारी करते हुए 'भ्रष्टाचार मुक्त भारत' विषय पर एक ऑनलाइन वेबिनार आयोजित करने की घोषणा की है. यह वेबिनार 8 अक्तूबर 2025 (बुधवार) को सुबह 11:30 बजे से YouTube Live के माध्यम से प्रसारित किया जाएगा.
वेबिनार का सीधा प्रसारण इस लिंक पर किया जाएगा https://youtube.com/live/bX6Q76KLSKK
सीबीएसई द्वारा 24 सितंबर 2025 को जारी परिपत्र क्रमांक Acad-73/2025 के अंतर्गत यह पहल की जा रही है, जिसका उद्देश्य देश भर में छात्रों और शिक्षकों के बीच भ्रष्टाचार के प्रति जागरूकता फैलाना है.
बोर्ड ने सभी स्कूल प्रमुखों से अनुरोध किया है कि वे इस वेबिनार में अनिवार्य रूप से भाग लें और छात्रों एवं शिक्षकों की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करें. इस जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से सीबीएसई का लक्ष्य नैतिक मूल्यों को बढ़ावा देना और छात्रों में ईमानदारी व पारदर्शिता की भावना को प्रोत्साहित करना है.
Leave a Comment