Search

सीसीएल ने स्वच्छता अभियान में बांटे जूट बैग, दिया प्लास्टिक छोड़ने का संदेश

Ranchi:  सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) ने “स्वच्छता ही सेवा 2025  स्पेशल कैंपेन 5.0” के तहत एक खास पहल की. 26 सितंबर को दरभंगा हाउस, रांची में हुए कार्यक्रम में स्वच्छता मित्रों को जूट बैग बांटे गए.


इस मौके पर सीसीएल के निदेशक (वित्त) पवन कुमार मिश्रा और मुख्य सतर्कता अधिकारी पंकज कुमार मौजूद थे. अधिकारियों ने कहा कि इस तरह की पहल का मकसद लोगों को सिंगल-यूज प्लास्टिक से होने वाले नुकसान के बारे में जागरूक करना और पर्यावरण के लिए बेहतर विकल्प अपनाने के लिए प्रेरित करना है.


कार्यक्रम में सीसीएल के कई महाप्रबंधक, अधिकारी और बड़ी संख्या में कर्मचारी भी शामिल हुए. सभी ने मिलकर क्लीन इंडिया, ग्रीन इंडिया और स्वच्छ भारत, स्वच्छ झारखंड के संकल्प को आगे बढ़ाने का संदेश दिया.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp