Ranchi : सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) मुख्यालय, रांची में आज रिटायर कर्मचारियों को सम्मानित करने के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस मौके पर कुल 115 कर्मचारियों को गरिमापूर्ण तरीके से विदा किया गया.
मुख्यालय में हुए कार्यक्रम में 12 कर्मचारियों को मंच पर सम्मानित किया गया, जबकि बाकी साथियों को उनके क्षेत्रों में आयोजित समारोह में विदाई दी गई. मौके पर एक छोटी फिल्म भी दिखाई गई, जिसमें रिटायर कर्मचारियों ने अपने अनुभव और यादें साझा कीं.
मुख्यालय से रिटायर हुए कर्मचारियों में सुमन कुमार, दीपक दुबे, संजीव रंजन सिन्हा, संदीप मजूमदार, एलिन केरकेट्टा, दिव्या गुलाब टेटे, बलेश्वर उरांव, रतनू उरांव, पारस कुमार रॉय, श्रीमती जमुना बेदिया, तपेश्वर प्रसाद और राज कुमार सिंह शामिल हैं.
कार्यक्रम में निदेशक (वित्त) पवन कुमार मिश्रा और निदेशक (मानव संसाधन) हर्ष नाथ मिश्र मुख्य अतिथि थे.श्री मिश्रा ने कहा कि सीसीएल के इन साथियों ने मेहनत और ईमानदारी से कंपनी को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई है. उन्होंने सभी को अच्छे स्वास्थ्य और खुशहाल जीवन की शुभकामनाएं दीं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
 
                 
                                                             
                                        

 
                                 
                                             
                                         
                                         
    
Leave a Comment