Search

CCL ने लॉन्च किया ऑनलाइन पैथोलॉजी रिपोर्ट पोर्टल, रिपोर्ट मिलेगी सीधे मोबाइल पर

Ranchi : अब सीसीएल (सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड) के कर्मियों और उनके परिवारों को पैथोलॉजी रिपोर्ट के लिए अस्पताल के चक्कर नहीं लगाने होंगे. आज सीसीएल ने अपना ऑनलाइन पैथोलॉजी रिपोर्ट पोर्टल शुरू कर दिया है.

 

इस पोर्टल का उद्घाटन निदेशक (मानव संसाधन) हर्ष नाथ मिश्रा ने किया. मौके पर सीएमएस डॉ रत्नेश जैन और गांधी नगर अस्पताल के सीएमओ प्रभारी डॉ. आरके सिंह भी मौजूद रहे.

 

यह पोर्टल सीसीएल के सिस्टम विभाग और पैथोलॉजी टीम की मेहनत से बनाया गया है. अब मरीज घर बैठे ही इंटरनेट के जरिए अपनी रिपोर्ट देख और डाउनलोड कर सकेंगे.

 

उद्घाटन के दौरान हर्ष नाथ मिश्रा ने कहा कि सीसीएल हमेशा अपने कर्मचारियों और उनके परिवार की सेहत को लेकर गंभीर है. इस पोर्टल से समय पर रिपोर्ट मिलने से इलाज भी जल्दी शुरू हो पाएगा.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp