Ranchi : राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा (अनिबंधित) के लोगों ने सरकार से दिशोम गुरू शिबु सोरेन की समाधि स्थल मोरहाबादी आवास में बनाने का मांग की है. क्योंकि दिशोम गुरू झारखंड आंदोलन के जनक रहे है. महाजनों और सूदखोरों के खिलाफ आवाज उठाया था.
आदिवासियों को जगाने का काम किया है. धनकटनी आंदोलन की शुरूआत की है. इसके साथ ही आदिवासी समाज को शिक्षित करने का अभियान चलाने का काम किया है. युआओं के लिए दिशोम गुरू प्रेरणास्रोत बन गये है.
वहीं दूसरी ओर राष्ट्रीय सरना धर्मगुरु स्व.जयपाल उरांव जी की तृतीय पुण्यतिथि मनाई गई. यह कार्यक्रम बांधगाड़ी दीपाटोली टोली में आयोजित किए गए. कार्यक्रम में उनके संघर्ष और सरना धर्म प्रचार के लिए उन्हें याद किया गया.
इस भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित में राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा महिला प्रकोष्ठ रांची महानगर अध्यक्षा सुभानी तिग्गा, कोषाध्यक्ष सीता खलखो, रश्मि मिंज, संध्या मिंज, सुषमा टोप्पो, राजकुमारी उरांव, सुनीता उरांव, ललिता खलखो समेत अन्य शामिल थे.
Leave a Comment