Ranchi: स्वच्छता ही सेवा 2025 अभियान के तहत सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (CCL) के अधिकारियों और कर्मचारियों ने आज रांची के टैगोर हिल परिसर में श्रमदान किया.
इस मौके पर सीसीएल के चेयरमैन-कम-मैनेजिंग डायरेक्टर (CMD) निलेंदु कुमार सिंह, निदेशक (तकनीकी/संचालन) चंद्र शेखर तिवारी और मुख्य सतर्कता अधिकारी पंकज कुमार समेत कई अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे. सभी ने न सिर्फ श्रमदान किया बल्कि लोगों को साफ-सफाई के महत्व का संदेश भी दिया.
अभियान के दौरान सीसीएल परिवार ने एकजुट होकर “एक दिन, एक घंटा, एक साथ श्रमदान” की शपथ ली. कार्यक्रम का मकसद लोगों को यह बताना था कि स्वच्छता कोई एक दिन का काम नहीं बल्कि जीवनशैली का हिस्सा है.
Leave a Comment