Ranchi : झारखंड में बारिश पीछा ही नहीं छोड़ रहा. हर दिन बारिश अपना रंग रूप दिखा रहा है. कभी सुबह, तो कभी दोपहर तो कभी शाम में बारिश हो ही रही है. मौसम विभाग के अनुसार झारखंड में 29 सितंबर तक बारिश की संभावना जताई गई है.
इस साल दुर्गा पूजा में भी बारिश खलल डाल सकता है. मौसम विभाग ने बारिश को लेकर 29 सितंबर तक के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है.
बारिश और वज्रपात की संभावना
• 25 सितंबर: कुछ जगहों पर गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होने की संभावना है.
• 26 और 27 सितंबर: अनेक स्थानों पर गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होने की संभावना है.
• 28 और 29 सितंबर: कुछ जगहों पर हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हो सकती है.
कैसा रहेगा तापमान
अगले पांच दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है. राजधानी रांची में अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियसव और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. झारखंड में अब तक 1173.2 मिलीमीटर वर्षा हुई है, जो सामान्य वर्षा 992 मिलीमीटर से 18 फीसदी अधिक है.




Leave a Comment