Ramgarh : चितरपुर प्रखंड की बोरोविंग पंचायत में रामजतन मुंडा के घर से पंचायत भवन तक पीसीसी पथ का निर्माण होगा. इस पथ का निर्माण डीएमएफटी फंड से लगभग 20 लाख रुपए की लागत किया जाना है. पथ का शिलान्यास गुरुवार को हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने किया. मौके पर सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल, कांग्रेस नेता बजरंग महतो सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे. सांसद ने कहा कि हजारीबाग संसदीय क्षेत्र के विकास को लेकर वह कृतसंकल्पित हैं. यहां पीसीसी पथ बन जाने से पंचायत भवन आने वाले ग्रामीणों को काफी सुविधा होगी. लोगों को कच्ची सड़क से आना-जाना पड़ता था.
सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल ने संवेदक को गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने का निर्देश दिया. इससे पूर्व अतिथियों का स्वागत बुके देकर किया गया. मौके पर भाजपा प्रखंड अध्यक्ष गणेश स्वर्णकार, अर्जुन वर्मा, लक्ष्मण महतो,संवेदक केदार महतो, बिनोद वर्मा, प्रदीप महतो सहित कई लोग मौजूद थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment