Ranchi : सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (CCL) में अक्टूबर महीने को साइबर सुरक्षा जागरूकता माह के रूप में मनाया जा रहा है. इसी मौके पर “साइबर जागृत भारत” अभियान के तहत आज सीसीएल मुख्यालय और इसके अलग-अलग क्षेत्रों में साइबर सुरक्षा क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई.
इस प्रतियोगिता में कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और साइबर सुरक्षा से जुड़ी जानकारी दिखाई. इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को सुरक्षित तरीके से इंटरनेट और डिजिटल साधनों का उपयोग करने के लिए जागरूक करना था.
कल सीसीएल मुख्यालय में साइबर सुरक्षा पर एक दिन की कार्यशाला भी होगी. इसमें पासवर्ड कैसे सुरक्षित रखें, फिशिंग से कैसे बचें, डेटा की गोपनीयता कैसे बनाए रखें और मोबाइल सुरक्षा जैसे विषयों पर चर्चा होगी.
अभियान के दौरान सीसीएल ने पोस्टर, बैनर और सोशल मीडिया के जरिए भी साइबर सुरक्षा से जुड़े संदेश साझा किए. साथ ही कंपनी ने अपनी वेबसाइट का साइबर ऑडिट कराया ताकि उसकी ऑनलाइन सुरक्षा और मजबूत हो सके
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment