Ranchi: ग्रामीण इलाकों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने की दिशा में सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) ने एक अहम कदम उठाया है. सीसीएल ने अपनी कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व (CSR) योजना के तहत एक मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू) एम्बुलेंस को रवाना किया है, जो दूर-दराज और वंचित गांवों में लोगों को इलाज और जांच की सुविधा देगी.
इस मोबाइल मेडिकल यूनिट को सीसीएल के निदेशक (मानव संसाधन) हर्ष नाथ मिश्र ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस मौके पर सीसीएल के वरिष्ठ अधिकारी, महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष और कर्मचारी मौजूद रहे.
क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी
यह मोबाइल मेडिकल यूनिट आधुनिक जांच सुविधाओं से लैस है. इसमें -
स्तन कैंसर की जांच
टीबी की जांच (एक्स-रे और आरटी-पीसीआर)
डायबिटीज जांच
खून की जांच (सीबीसी, हीमोग्लोबिन, ब्लड ग्रुपिंग)
जैसी जरूरी स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध होंगी.
किन इलाकों को मिलेगा लाभ?
यह यूनिट केबीपी परियोजना क्षेत्र के आसपास के गांवों में काम करेगी. इसमें बोकारो जिले का गोमिया प्रखंड और रामगढ़ जिले का मांडू प्रखंड शामिल है.
कैसे चलेगी सेवा?
परियोजना की अवधि: 24 महीने
सप्ताह में: 6 दिन सेवा
करीब 20 गांवों को कवर
हर गांव में महीने में एक बार सेवा
अनुमानित लाभार्थी: लगभग 37 हजार लोग
इस परियोजना को यूनिक वेलफेयर फाउंडेशन के सहयोग से संचालित किया जा रहा है.
क्या बोले निदेशक
इस अवसर पर हर्ष नाथ मिश्र ने कहा कि सीसीएल स्वास्थ्य, शिक्षा और सामाजिक विकास के क्षेत्र में लगातार काम कर रही है. उन्होंने भरोसा जताया कि यह मोबाइल मेडिकल यूनिट ग्रामीण और अंतिम छोर पर रहने वाले लोगों तक समय पर और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने में अहम भूमिका निभाएगी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment