Search

सीसीएल की आम्रपाली और बिरसा परियोजनाओं को मिला 5-स्टार अवॉर्ड

Ranchi:  सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) की आम्रपाली और बिरसा ओपनकास्ट परियोजनाओं को 5-स्टार अचीवर्स अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. यह पुरस्कार मुंबई में हुए एक बड़े समारोह में दिया गया.यह अवॉर्ड सीसीएल को सुरक्षित खनन, पर्यावरण संरक्षण, बेहतर कामकाज और जिम्मेदारी से कोयला उत्पादन करने के लिए मिला है.

 

समारोह में सीसीएल के चेयरमैन-कम-मैनेजिंग डायरेक्टर (सीएमडी) निलेंदु कुमार सिंह, निदेशक (तकनीकी/संचालन) चंद्र शेखर तिवारी और दोनों परियोजनाओं के महाप्रबंधक मौजूद थे. उन्होंने यह सम्मान केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी. किशन रेड्डी, राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे और कोयला सचिव विक्रम देव दत्त के हाथों ग्रहण किया.

 

सीसीएल ने कहा कि यह सफलता उनके अधिकारियों और कर्मचारियों की मेहनत और समर्पण का नतीजा है. कंपनी न सिर्फ देश की ऊर्जा जरूरतों को पूरा कर रही है, बल्कि पर्यावरण बचाने और आसपास के इलाकों के विकास पर भी ध्यान दे रही है. यह उपलब्धि सीसीएल की छवि को एक जिम्मेदार खनन कंपनी के रूप में और मजबूत करती है

 

 

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp