Search

बकरीद सौहार्द के साथ मनाएं, अफवाहों से बचेः पलामू डीसी

Medininagar : बकरीद को लेकर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक गुरुवार को पलामू डीसी समीरा एस की अध्यक्षता में स्थानीय पं. दीनदयाल उपाध्याय समृति नगर भवन में हुई. डीसी ने लोगों से त्योहार शांति व सौहार्द के साथ मनाने की अपील की. कहा कि बिना अनुमति के जुलूस नहीं निकालें. अफवाहों से बचें और अफवाह फैलाने वालों की सूचना तुरंत अपने थाने को दें.

एसपी रिष्मा रमेशन ने कहा कि पूरे जिले में विधि व्यवस्था सुदृढ़ है. एहतियात के तौर पर निगरानी बरती जा रही है. संवेदनशील क्षेत्रों में गश्ती बढ़ाई गई है. डिजिटल व इंटरनेट मीडिया पर प्रशासन की पैनी नजर है. बैठक में डीडीसी शब्बीर अहमद, अपर समाहर्ता कुंदन कुमार सहित सभी वरीय पदाधिकारी व शांति समिति के सदस्य मौजूद थे.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp