Search

100 मेगावाट सौर ऊर्जा प्लांट की स्थापना पर गंभीरता से हो रहा विचार: निर्मल अग्रवाल

 Ranchi :  विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पदमपुर स्थित विद्युत उत्पादक कंपनी आधुनिक पावर एंड नेचुरल रिसोर्सेज लिमिटेड (एपीएनआरएल) में गुरुवार को विविध कार्यक्रमों का आयोजन कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया.कंपनी के निदेशक निर्मल कुमार अग्रवाल ने पौधरोपण के बाद घोषणा की कि एपीएनआरएल अब 100 मेगावाट क्षमता वाले सोलर पावर प्लांट की स्थापना पर उन्नत स्तर पर विचार कर रही है.  यह पहल न केवल झारखंड बल्कि पूरे भारत के लिए ग्रीनर इंडिया की दिशा में एक ठोस कदम होगी.  

 

पर्यावरण संरक्षण को जीवनशैली का हिस्सा बनायें

 

सीईओ अरुण कुमार मिश्रा ने कहा कि पर्यावरण की रक्षा किसी चमत्कार से नहीं, बल्कि हमारे ठोस और सामूहिक प्रयासों से ही संभव है. उन्होंने पर्यावरण संरक्षण को जीवनशैली का हिस्सा बनाने पर बल दिया.

 

साइकिल रैली का आयोजन

 

एपीएनआरएल के पर्यावरण विभाग की ओर से साइकिल रैली का आयोजन किया गया, जिसमें कर्मचारियों और ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया.  कार्यक्रम के दौरान कर्मचारियों और अधिकारियों ने पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली.

 

 इसके अलावा पोस्टर, रंग भरो, स्लोगन व कलाचित्र प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया, जिनमें चयनित प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किये गये.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp