Search

जश्न मनाएं पर खलल न डालें, वरना नए साल की पहली सुबह हाजत में बीतेगीः धनबाद SSP

 
Dhanbad : धनबाद का पुलिस प्रशासन नए साल की सुरक्षा तैयारियों में जुटा है. SSP प्रभात कुमार ने हुड़दंगियों और कानून तोड़ने वालों को सख्त चेतावनी दी है. उन्होंने युवाओं व जश्न मनाने वालों को आगाह करते हुए कहा कि ऐसा कोई भी काम न करें जिससे आपके नए साल की शुरुआत थाने के हाजत से हो. उल्लास के नाम पर हुड़दंग और कानून का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस की पैनी नजर है. सड़कों पर शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ विशेष जांच अभियान चलाया जाएगा.


उन्होंने कहा कि जिले के प्रमुख पिकनिक स्थलों जैसे मैथन डैम, पंचेत डैम व अन्य जगहों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सभी भीड़भाड़ वाले पिकनिक स्पॉट पर मजिस्ट्रेट के साथ विशेष पुलिस बल की तैनाती रहेगी. डैमों व झील पर गोताखोर भी तैनात रहेंगे ताकि किसी भी अप्रिय घटना को तत्काल रोका जा सके. उन्होंने लोगों से अपील की है कि नए साल का जश्न शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं. जलाशयों के किनारे सेल्फी लेने और गहराई में जाने से बचें.

 

इस बीच एसएसपी ने मंगलवार को धनबाद थाना परिसर में चल रहे निर्माण कार्यों और नए कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया. वहां सिविल कार्यों की प्रगति की समीक्षा की.  ठेकेदार और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता और गति का विशेष ध्यान रखें, ताकि जिले की निगरानी व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाया जा सके.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp