ग्रामीणों का BCCL के खिलाफ आरपार की लड़ाई का ऐलान
Dhanbad : धनबाद के केंदुआडीह इलाके में लगातार जहरीली गैस के रिसाव से एक और व्यक्ति की मौत (तीसरी मौत) हो गई है. 40 वर्षीय सुरेंद्र सिंह की संदिग्ध मौत के बाद गुस्साए परिजनों व स्थानीय लोगों ने SNMMCH से शव पहुंचते ही धनबाद-करकेन्द मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. केंदुआडीह थाने के सामने शव को एम्बुलेंस से उतारकर सड़क पर रख कर लोगों ने यातायात ठप कर दिया.
ग्रामीणों का आक्रोश देख प्रशासन ने मोर्चा संभाल लिया है. मौके पर पुटकी सीओ विकास आनंद, मजिस्ट्रेट आरएन ठाकुर, केंदुआडीह थाना प्रभारी समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल और CISF के जवान तैनात हैं. सड़क जाम कर रहे ग्रामीणों ने बीसीसीएल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. ग्रामीण मुआवजा व सुरक्षा के ठोस आश्वासन की मांग पर अड़े हैं.
स्थानीय निवासी कृष्णा रावत ने प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि एक सप्ताह पहले ही ग्रामीणों ने आगाह किया था कि नया धौड़ा इलाके में गैस का स्तर खतरनाक सीमा पार कर चुका है. वहां बोरहोल कर नाइट्रोजन फिलिंग की गुहार लगाई गई थी, लेकिन अधिकारियों के कान पर जूं तक नहीं रेंगी. उन्होंने कहा यह प्राकृतिक आपदा नहीं, बल्कि बीसीसीएल द्वारा की गई हत्या है. उन्होंने चेतावनी दी कि लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ FIR दर्ज कराई जाएगी. अब बीसीसीएल के खिलाफ आरपार की लड़ाई होगी.
वहीं, पुटकी CO विकास आनंद ने कहा कि प्रशासन पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए है. रेस्क्यू कार्य और तकनीकी विशेषज्ञों द्वारा बचाव के प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने स्वीकार किया कि स्थिति को सामान्य बताया जा रहा था, बावजूद इसके तीसरी मौत की घटना का सामने आना जांच का विषय है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.
ज्ञात हो कि केंदुआडीह गैस रिसाव से पहले दो लोगों की मौत हो चुकी है. यह तीसरी मौत है. स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रबंधन केवल आश्वासन का मरहम लगा रहा है. धरातल पर लोग जहरीली गैस के कारण घुट-घुट कर मर रहे हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment