Search

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के आगमन पर देवघर में मना जश्न

समारोह में क्रिकेटर सौरभ तिवारी के साथ डीसी व एसपी रहे मौजूद

 
Deoghar : सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी मंगलवार को देवघर पहुंची. इस मौके पर देवघर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से केकेएन स्टेडियम में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. समारोह में क्रिकेटर सौरभ तिवारी, देवघर डीसी नमन प्रियेश लकड़ा, एसपी सौरभ, डीडीसी पीयूष सिन्हा, जेएससीए के पदाधिकारी व खेल प्रेमी मौजूद रहे. जिले के खिलाड़ियों को प्रेरित करने के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का औपचारिक अनावरण किया गया.


ज्ञात हो कि बीसीसीआई की ओर से आयोजित सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में झारखंड की टीम ने हरियाणा को 69 रनों से पराजित कर ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी. इस उपलब्धि से पूरे राज्य में उत्साह का माहौल है. डीसी नमन प्रेयेश लकड़ा ने कहा कि यह आयोजन जिले के लिए गर्व का विषय है. झारखंड के पास प्रतिभाओं का बड़ा भंडार है और देवघर से लगातार उभरते खिलाड़ी राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना रहे हैं. क्रिकेट के साथ-साथ हॉकी और तीरंदाजी जैसे खेलों में भी झारखंड के खिलाड़ी देश का नाम रोशन कर रहे हैं.


डीसी ने बताया कि देवघर में अंतरराष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट स्टेडियम  निर्माण के लिए जेएससीए का पत्र मिला है. जिला प्रशासन अगले एक माह में उपयुक्त स्थल का चयन करेगा, जिसके बाद जेएससीए और बीसीसीआई के सहयोग से सभी मानकों के अनुरूप स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा. एसपी सौरभ ने कहा कि यह ट्रॉफी झारखंड की आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बनेगी. खिलाड़ियों की मेहनत, लगन और जुनून के कारण ही यह सफलता मिली है.


क्रिकेटर सह जेएससीए के सचिव सौरभ तिवारी ने कहा कि जैसे ही देवघर में मैदान उपलब्ध होगा, एक वर्ष के भीतर स्टेडियम के रूप में उसका विकास कर लिया जाएगा. संथाल परगना क्षेत्र में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है. खिलाड़ियों को निरंतर अभ्यास और कठिन परिश्रम पर ध्यान देना चाहिए. अभिभावकों को भी बच्चों को खेलों के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए. कार्यक्रम में जिला खेल पदाधिकारी संतोष कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी, जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारी, सदस्य तथा बड़ी संख्या में खिलाड़ी व खेल प्रेमी उपस्थित रहे.


हिन्दी न्यूज, Hindi News ,  Latest news hindi, आज की ताजा खबर, jharkhand news, झारखंड न्यूज, Jharkhand breaking news, झारखंड ब्रेकिंग न्यूज,  रांची अपडेट, Ranchi Update, रांची न्यूज टुडे, Ranchi News today, झारखंड लेटेस्ट न्यूज, Jharkhand Latest News, Lagatar News, लगातार न्यूज
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp