Search

करम पर्व की धूम : बहनों ने पूजा कर भाई की लंबी उम्र की कामना की

Ranchi : राजधानी में करम पर्व की रंगारंग छटा इस बार देखने लायक रही. यंग हीरानागपुर क्लब करम टोली मुख्य अखड़ा से लेकर चडरी, हरमू और छोटानागपुर ब्लू क्लब तक पूरे क्षेत्र में करम पर्व की धूम रही है. इसमें आदिवासी संस्कृति और दर्शन की झलक साफ दिख रही है. 

 

बुधवार को आदिवासी छात्रावास के यूजी पीजी हॉस्टलों समेत हरमू देशावली,चडरी न्यू मधुकम, कांके, अरगोड़ा, टैगोरहिल समेत अन्य स्थानों पर करम पर्व मनाई जा रही है. करम पर्व मे बहनें दिनभर उपवास रही. पारंपरिक वेशभूषा में  शाम होते ही बहने अखड़ा पहुंची.

 

 थाली पर विभिन्न प्रकार की फल लिए हुए थी. पहान ने श्रद्धा आस्था का पूजा संपन्न कराया. इस अवसर पर मांदर की थाप, नगाड़े की गूंज और नृत्य गीत से सजे माहौल में हजारों बहनें और बच्चे करम देव की पूजा-अर्चना में लीन दिखे.

 

यंग हीरानागपुर क्लब करम टोली में भव्य आयोजन

शाम 7 बजे पूजा की शुरुआत पाहन विजय पाहन, सुकरा उरांव और जगन्नाथ उरांव ने सम्पन्न कराया. कथा वाचक माधो कच्छप ने करम देव की कथा सुनाकर श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया. इस अवसर पर करीब 300 बच्चों ने पूजा किया, जिसमें मुख्य रूप से 5 से 30 वर्ष की बहनों की भागीदारी रही. कथा में भाई-बहन के रिश्ते की गहराई और एक-दूसरे के दुख-दर्द में साथ खड़े रहने का संदेश गूंजता रहा.

 

अखड़ा में अध्यक्ष कैलाश मुंडा, रमन वर्मा, विक्की खलखो और कृष्णा मुंडा समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे. आयोजन को खास बनाने पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय, विधायक बंधु तिर्की, सांसद महुआ मांझी और रमेश सिंह समेत अन्य अतिथियों का जोरदार स्वागत हुआ.

 

संस्कृति की झलक : मांदर की थाप पर थिरके झूमर

मुख्य गेट के सामने झारखंडी संस्कृति की अनूठी झलक दिखी. मांदर की थाप पर कट आवट और झूमर नृत्य ने पूरे माहौल को झकझोर दिया. वहीं समिति की ओर से अतिथियो के लिए फल-प्रसाद, शरबत और पौधों का वितरण किया गया. विशेष अतिथियों को सरना गमछा और पौधरोपण के लिए 50 पौधे भेंट किए गए.

 

छोटानागपुर ब्लु क्लब करम टोली में 500 महिलाओं ने की पूजा

इधर छोटानागपुर ब्लू क्लब में करीब 500 महिलाओं ने करम पूजा की. पाहन की अगुवाई में पूजा संपन्न हुआ. पूजा की शुरुआत भेलवा फाड़ से हुई और परंपरा अनुसार रगुवा मुर्गा की बलि दी गई. कथा वाचक अजय खलखो ने करम देव की महिमा सुनाई. महिलाओं ने अपने थाल में खीरा, दीया, सारू पत्ता, चना, चीवड़ा और आरवा चावल अर्पित कर आशीर्वाद मांगा.

 

हरमू देशावली अखड़ा

देशावली सरना सह अखड़ा पूजा स्थल पर हरमू हाउसिंग कॉलोनी और हरमू बाजार समेत विभिन्न मोहल्लों से 500 से अधिक बहनें पूजा में शामिल हुईं. मुख्य अतिथि कल्याण मंत्री चमरा लिंडा थे. वहीं सरना प्रार्थना सभा के प्रदेश अध्यक्ष रवि तिग्गा, विजय तिग्गा, संतोष तिग्गा और विक्की मिंज भी मौजूद रहे.

 

चडरी सरना समिति का अनोखा थीम पंडाल

चडरी सरना समिति की ओर से बनाई गई करम पूजा पंडाल की थीम लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है. खेतो में पाई जाने वाली बेंग साग और सुनसुनिया साग से सजाए पंडाल को फूलों से संवारा गया था. रात 9:30 बजे पाहन रोहित, गुड्डू और छोटु पाहन ने पूजा संपन्न कराया.

 

कथा वाचक सुरेंद्र लिंडा ने करम कथा सुनाई. चडरी, थड़पखना, मेन रोड और पुलिस लाइन से आई करीब 250 महिलाओं ने पूजा-अर्चना में शामिल हुए. इस मौके पर समिति के केंद्रीय अध्यक्ष बबलु मुंडा, प्रेम लिंडा, निखिल मुंडा, मुंटी सांगा, अर्पित कच्छप और नयन लिंडा शामिल हुए.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp