Palamu : पलामू कांग्रेस ने बुधवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता केएन त्रिपाठी के पक्ष में आवाज बुलंद की. कांग्रेस नेताओं ने स्पष्ट कहा कि त्रिपाठी पर उनके ही अंग रक्षकों द्वारा लगाए गए आरोप पूरी तरह झूठे और बेबुनियाद है. उन्होंने सरकार से मांग की कि इस मुकदमे को तत्काल वापस लिया जाए और आरोप लगाने वाले अंगरक्षकों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए.
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि केएन त्रिपाठी झारखंड की राजनीति के एक ईमानदार, निर्भीक और लोकप्रिय नेता रहे हैं. उन्होंने सदैव गरीबों, किसानों, वंचितों तथा दबे-कुचले वर्गों की आवाज उठाई है. यही कारण है कि विरोधी ताकतें उन्हें राजनीतिक षड्यंत्र के तहत फंसाने का कार्य कर रही हैं. नेताओं का कहना है कि अंगरक्षक विरोधियों से मिले हुए हैं और उसी के दबाव में आकर उन्होंने झूठे आरोप लगाए हैं.
नेताओं ने यह भी कहा कि त्रिपाठी पूरी तरह निर्दोष हैं और उनकी छवि को धूमिल करने की कोशिश सफल नहीं होगी. यदि इस प्रकार की साजिशें जारी रहीं और झूठे मुकदमे वापस नहीं लिए गए तो कांग्रेस पार्टी आंदोलन का मार्ग अपनाने के लिए बाध्य होगी.
प्रेस विज्ञप्ति पर हस्ताक्षर करने वाले प्रमुख नेताओं में धार्मिक न्यास बोर्ड के सदस्य हृदयानंद मिश्रा, पलामू जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष विमला कुमारी, रामाशीष पांडे, नरेंद्र तिवारी, सत्यानंद दुबे, विनोद कुमार तिवारी, प्रवीण राम, शंकर तिवारी, रूद्रेश तिवारी, अशोक कुमार तिवारी, धनंजय कुमार तिवारी, नसीम खान सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता शामिल रहे. कांग्रेस नेताओं ने एक स्वर में कहा कि वे त्रिपाठी के साथ मजबूती से खड़े हैं और किसी भी प्रकार की राजनीतिक साजिश को सफल नहीं होने देंगे.
Leave a Comment