Search

धनबादः आजसू का मिलन समारोह 8 को, सुदेश महतो लेंगे भाग

Dhanbad :  धनबाद के न्यू टाउन हॉल में 8 सितंबर को आजसू पार्टी का भव्य मिलन समारोह आयोजित होगा. कार्यक्रम में पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे. यह जानकारी बुधवार को आजसू के कार्यकर्ताओं ने प्रेसवार्ता में दी. कार्यकर्ताओं ने बताया कि समारोह में पार्टी के विस्तार व संगठन को मजबूत बनाने पर गहन चर्चा की जाएगी. जिले भर से हजारों कार्यकर्ताओं के साथ-साथ जिला परिषद सदस्य, मुखिया और सरपंच भी इसमें शामिल होंगे.

 कार्यक्रम में अन्य दलों से जुड़े लोग भी आजसू की सदस्यता ग्रहण करेंगे. उन्होंने कहा कि सुदेश महतो युवाओं को प्रेरित करेंगे और पार्टी को जन-जन तक पहुंचाने के लिए कार्यकर्ताओं को दिशा देंगे. उम्मीद है कि यह आयोजन संगठन को नई ऊर्जा और गति देगा. विशेषकर युवाओं के बीच आजसू की पकड़ और मजबूत होगी.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp