Dilip KUmar
Chandil : जमशेदपुर के सोनारी स्थित वर्दमान आभूषण दुकान में बुधवार की दोपहर लूट कांड को अंजाम देने के बाद लुटेरे चांडिल की ओर भागे हैं. लुटेरे दलमा के घने जंगल में पनाह लेकर पुलिस से बचने की कोशिश कर रहे हैं. इसकी भनक लगते ही पुलिस की टीम ने छापेमारी अभियान शुरू कर दिया है. इसमें खोजी कुत्तों की भी मदद ली जा रही है. सोनारी व चांडिल थाना की पुलिस के संयुक्त अभियान के दौरान काठजोड़ के बड़ा तालाब से दो पल्सर बाइक खोज निकाला है. लुटेरे बाइक को तालाम में डुबोकर दलमा जंगल की ओर भाग निकले.
लुटेरों की खोज में चलाए जा रहे सर्च अभियान का नेतृत्व जमशेदपुर के सिटी एसपी कुमार शिवाशीष कर रहे हैं. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, लुटेरों का पीछा करने पर पता चला कि दो पल्सर बाइक पर सवार छह लुटेरे चांडिल थाना क्षेत्र के काठजोड़ गांव की ओर घुसे हैं. लुटेरों ने यहां दोनों बाइक तालाब के गहरे पानी में डुबो दी और दलमा के घने जंगल की ओर पैदल फरार हो गए. पुलिस दल में शामिल खोजी कुत्तों ने लुटेरों की खोज में लंबी दूरी तय की, लेकिन फिलहाल उनकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment