Ranchi : राजधानी के रांची रेलवे स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं. स्टेशन परिसर में रोड से सीधे स्टेशन में प्रवेश दिलाने वाले फ्लाईओवर पर न तो सुरक्षा जांच की कोई व्यवस्था है और न ही यात्रियों के सामान की जांच होती है.
जानकारी के अनुसार, फ्लाईओवर पर लगे लगेज स्कैनर मशीन लंबे समय से खराब पड़ी है, जिसके चलते यात्रियों का सामान बिना जांच के स्टेशन परिसर में पहुंच रहा है. इसके अलावा, वहां किसी भी अधिकारी या टीटीई की तैनाती नहीं रहती, जिससे संदिग्ध गतिविधियों पर निगरानी करना मुश्किल हो रहा है.
वहीं, स्टेशन के मुख्य द्वार पर भी सुरक्षा व्यवस्था कमजोर है. यहां से प्रवेश करने वाले यात्रियों के प्लेटफॉर्म टिकट और ट्रेन टिकट की जांच में भी ढिलाई बरती जा रही है. इस कारण कोई भी व्यक्ति बिना जांच के आसानी से स्टेशन परिसर में प्रवेश कर सकता है.
Leave a Comment