Shambhu Kumar
Chaibasa : पश्चिमी सिंहभूम जिले में भाई-बहन के पवित्र स्नेह का प्रकृति पर्व करमा गुरुवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. चाईबासा, चक्रधरपुर, मनोहरपुर, गोइलकेरा व आसपास के क्षेत्रों में पर्व की धूम रही. शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के अखाड़ा स्थल पर करम डाल के समीप विधि विधान के साथ पूजा की गई. करम राजा की पूजा के लिए निर्जला उपवास रखकर सबसे पहले बहनें व पाहन करम डाल काटकर पारंपरिक गीत गाते हुए अखाड़ा पहुंचे. वहां विधिवत तरीके से करम डाल स्थापित कर पूजा-अर्चना की गई. बहनों ने अपने भाइयों की लंबी उम्र की कामना की.
चाईबासा के मेरीटोला, पुलहातु, कुम्हार टोला में करमा पर्व धूमधाम से मनाया गया. इसी तरह चक्रधरपुर शहर के कुम्भा टोली, पंपरोड, आसानतालिया, श्यामरायडीह, हथिया, पोटका, वनमालीपुर, कोलचोकड़ा, रोलाडीह, सेताहाका, बंदगांव, सोनुआ, जगन्नाथपुर, मझगांव, गोईलकेरा, मनोहरपुर व आनंदपुर प्रखंड के विभिन्न स्थानों पर करम पूजा विधि- विधान व पारंपरिक रीति के साथ की गई. पारंपरिक गीतों पर मांदर की थाप पर लोग देर शाम तक थिरके. कई जगहों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment