Dhanbad : टाटा डीएवी स्कूल जामाडोबा में बुधवार को क्षेत्रीय व राज्य स्तरीय डीएवी खेलकूद प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के सम्मान में पुरस्कार वितरण समारोह हुआ. मुख्य अतिथि टाटा स्टील के महाप्रबंधक संजय राजौरिया की पत्नी सुनीता राजौरिया ने खिलाड़ियों को स्वर्ण, रजत, कांस्य पदक व कप प्रदान कर सम्मानित किया. एचआर टीएमडी झरिया डिवीजन की कुमारी श्वेता ने भी खिलाड़ियों को पदक देकर उत्साहवर्धन किया. साथ ही अभिभावकों के लिए बनाए गए छावनी स्थल का उद्घाटन भी किया.
प्राचार्य अनुज कुमार मिश्रा ने मुख्य अतिथि को पौधा, पुस्तक व शॉल भेंटकर सम्मानित किया. वहीं बच्चों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया. प्राचार्य ने कहा कि विद्यालय के खिलाड़ियों ने 18 खेलों में भाग लेकर 31 स्वर्ण, 37 रजत और 27 कांस्य पदक हासिल किए हैं. इनमें से 40 खिलाड़ी अब राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेंगे. उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया. शिक्षिका संगीता मुखर्जी ने धन्यवाद ज्ञापन किया. कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका पिंकी कुमारी व शिक्षक संतोष कुमार ने किया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment