Search

बिग बी के 83 वें बर्थडे पर ‘जलसा’ के बाहर दिखा जश्न का नज़ारा, आधी रात को जुटे फैंस

Lagatar desk : आज सदी के महानायक अमिताभ बच्चन  आज अपना  83वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर उनके घर ‘जलसा’ के बाहर हजारों की संख्या में फैन्स का जमावड़ा लगा, जो अपने चहेते सुपरस्टार को जन्मदिन की बधाई देने पहुंचे. पूरा माहौल जश्न जैसा नजर आया -किसी के हाथ में पोस्टर था, तो कोई ढोल की थाप पर झूमता दिखा.

 

 

फैन्स ने मनाया त्योहार जैसा जन्मदिन


अमिताभ बच्चन के जन्मदिन को लेकर उनके फैंस में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. एक फैन ने कहा,आज हमारे लिए दिवाली और होली दोनों एक साथ है. हम हर साल 11 अक्टूबर का बेसब्री से इंतजार करते हैं. भगवान करें अमिताभ जी हमेशा स्वस्थ रहें और यूं ही हमें प्रेरित करते रहें.

 

 

'खईके पान बनारस वाला' पर थिरके फैंस


सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि अमिताभ के कुछ फैन्स उनके सुपरहिट गाने 'खईके पान बनारस वाला' पर नाचते-गाते नजर आए. इनमें से एक फैन ने अमिताभ का गेटअप भी धारण किया था. लोगों ने इस वीडियो पर ढेर सारे दिल वाले इमोजी और शुभकामनाएं कमेंट में भेजी हैं.

 

 

 

बेटी श्वेता और नातिन नव्या ने दी जन्मदिन की बधाई


एक अन्य वायरल वीडियो में अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन नंदा और नातिन नव्या नवेली नंदा को उनके घर 'जलसा' से निकलते हुए देखा गया. बताया जा रहा है कि दोनों खासतौर पर बिग बी को जन्मदिन की बधाई देने पहुंची थीं.

 

अमिताभ बच्चन: एक संक्षिप्त परिचय


अमिताभ बच्चन का जन्म 11 अक्टूबर 1942 को हुआ था. वे भारतीय सिनेमा के सबसे प्रतिष्ठित और सफल अभिनेताओं में से एक हैं. अपने पांच दशकों से भी अधिक के फिल्मी करियर में उन्होंने 200 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. उन्हें सदी के महानायक, बॉलीवुड का शहंशाह, बिग बी और स्टार ऑफ द मिलेनियम जैसे उपनामों से नवाजा गया है.

 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp