Ranchi : झारखंड सरकार ने जनगणना-2027 की तैयारी को लेकर एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने निर्देश दिया है कि 1 जनवरी 2026 से 31 मार्च 2027 तक राज्य की किसी भी प्रशासनिक इकाई की क्षेत्रीय सीमाओं में कोई परिवर्तन नहीं किया जाएगा.
क्यों लिया गया यह निर्णय?
- - जनगणना कार्यों की शुचिता, पारदर्शिता और सुचारु संचालन के लिए स्थिर प्रशासनिक सीमाएं आवश्यक है.
- - इससे जनगणना प्रक्रिया में कोई व्यवधान नहीं होगा और सटीक आंकड़े प्राप्त होंगे.
क्या होगा आगे
- - 31 दिसंबर 2025 तक हुए सभी सीमा परिवर्तन से संबंधित सूचना एवं अधिसूचनाएं जनगणना कार्य निदेशालय, झारखंड, रांची को समय पर भेजी जाएंगी.
- - जनगणना-2027 की प्रक्रिया अप्रैल 2026 से शुरू होगी, जिसमें हाउस लिस्टिंग और डोर-टू-डोर जनगणना शामिल है.
जनगणना-2027 की फैक्ट फाइल
- - पहली बार पूरी तरह से डिजिटल और पेपरलेस जनगणना
- - 16 भाषाओं में मोबाइल एप के माध्यम से डेटा संग्रह
- - जाति आधारित आंकड़ों को शामिल करना
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment