Ramgarh : रामगढ़ पुलिस ने नशे के कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. जिले के भुरकुंडा सयाल से पुलिस ने गांजा की खरीद बिक्री करते दो लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इस बात की जानकारी भुरकुंडा ओपी के थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने दी है.
दुकान में गांजा बेचने की खबर पर छापेमारी
थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने बताया कि एसपी अजय कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि सयाल के एक दुकान में गांजा बेचा जा रहा है. एसपी के निर्देश पर मामले की जांच के लिए गठित टीम ने छापेमारी की. इस दौरान मौके से गांजा बेच रहे तस्कर उमेश कुमार और गांजा खरीद रहे सलमान अंसारी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार दोनों भुरकुंडा निवासी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment