Search

झारखंड में मेट्रो रेल परियोजना को लेकर केंद्र सरकार का सकारात्मक रुख, मांगा कॉम्प्रिहेंसिव मोबिलिटी प्लान

Ranchi : झारखंड के तीन प्रमुख शहरों रांची, जमशेदपुर और धनबाद में मेट्रो रेल परियोजना को लेकर केंद्र सरकार ने सकारात्मक रुख अपनाया है. केंद्र ने राज्य सरकार से इन शहरों के लिए अद्यतन कॉम्प्रिहेंसिव मोबिलिटी प्लान तैयार कर भेजने को कहा है.

 

नया कॉम्प्रिहेंसिव मोबिलिटी प्लान तैयार करने का निर्देश

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने नगर विकास एवं आवास विभाग को शीघ्र नया कॉम्प्रिहेंसिव मोबिलिटी प्लान तैयार करने का निर्देश दिया है. विभाग की ओर से इसके लिए रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल भी जारी कर दिया गया है.

 

केंद्र सरकार की मंजूरी की उम्मीद

राज्य सरकार को उम्मीद है कि नया कॉम्प्रिहेंसिव मोबिलिटी प्लान केंद्र को सौंपने के बाद मेट्रो परियोजना की स्वीकृति और अन्य औपचारिक प्रक्रियाएं आगे बढ़ेंगी. यह परियोजना झारखंड के शहरी परिवहन को एक नई दिशा देगी और यातायात की समस्याओं को कम करेगी.

 

कॉम्प्रिहेंसिव मोबिलिटी प्लान का महत्व

कॉम्प्रिहेंसिव मोबिलिटी प्लान मेट्रो जैसे बड़े सार्वजनिक परिवहन प्रोजेक्ट की नींव होता है. इसमें शहरों की वर्तमान और भविष्य की यातायात व्यवस्था, सड़क नेटवर्क, ट्रैफिक दबाव, सार्वजनिक परिवहन की उपलब्धता और पर्यावरणीय प्रभाव का विस्तृत मूल्यांकन किया जाता है.

 

आधुनिक शहरी परिवहन की आवश्यकता

झारखंड के शहरों में बढ़ती आबादी और वाहनों की संख्या के कारण यातायात की समस्याएं बढ़ रही हैं. मेट्रो रेल परियोजना इस समस्या का एक स्थायी समाधान हो सकती है. इससे न केवल यातायात की समस्याएं कम होंगी, बल्कि पर्यावरण पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा.

 

राज्य सरकार की कोशिश है कि आगामी डेढ़ से दो माह के भीतर नया कॉम्प्रिहेंसिव मोबिलिटी प्लान केंद्र को सौंप दिया जाए. इसके बाद मेट्रो परियोजना की स्वीकृति की प्रक्रिया आगे बढ़ने की उम्मीद है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp