Ranchi : झारखंड के उग्रवादी संगठन टीपीसी (तृतीय प्रस्तुति कमेटी) के सब जोनल कमांडर नगीना को उत्तर प्रदेश की आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) ने गिरफ्तार कर लिया है. नगीना के खिलाफ उत्तर प्रदेश में भी नक्सली और आपराधिक मामले दर्ज हैं.
उत्तर प्रदेश एटीएस की टीम ने नगीना की गिरफ्तारी की सूचना झारखंड पुलिस को दी है. नगीना हाल ही में पलामू में हुए एक पुलिस मुठभेड़ में भी शामिल था. हालांकि, उस मुठभेड़ के दौरान वह जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा था.
गिरफ्तार नक्सली नगीना गढ़वा जिले का रहने वाला है. उसकी गिरफ्तारी को झारखंड और उत्तर प्रदेश दोनों राज्यों के लिए एक महत्वपूर्ण सफलता माना जा रहा है, क्योंकि वह दोनों जगहों पर कई आपराधिक गतिविधियों में वांछित था.
Leave a Comment