Search

रांची : तिरुपति बालाजी मंदिर की थीम पर रेलवे स्टेशन परिसर में बन रहा दुर्गा पूजा पंडाल

  • 81 देवी-देवताओं की प्रतिमा, 70 फीट ऊंचे हनुमान जी और लेजर शो बनेगा आकर्षण का केंद्र

 

Ranchi : इस बार राजधानी में दुर्गा पूजा का अनुपम दृश्य देखने को मिलेगा. रेलवे नार्थ दुर्गा पूजा समिति की ओर से इस वर्ष पूजा पंडाल तिरूपति बाला जी मंदिर के साउथ थीम पर सजाया जा रहा है. पंडाल का स्वरूप अद्भुत और भव्य बनाए जा रहे है.

 

पंडाल की 70 फीट ऊंचाई, 49 फीट चौड़ाई और 150 फीट लंबाई है. करीब 50 लाख रुपये की लागत से तैयार हो रहा यह पंडाल 24 सितंबर तक पूरा  हो जाएगा. श्रद्धालुओं के लिए 25 सितंबरसे पट खोल दिए जाएंगे. सप्तमी, अष्टमी और नवमी पर खिचड़ी, हलुआ, पुलाव, 10 प्रकार के प्रसाद और 5 प्रकार की मिठाइयों का भोग भक्तों में वितरित होगा.


मां दुर्गा संग चार देवताओं का प्रतिमाएं होंगी स्थापित

पंडाल में इस बार दुर्गा माता के साथ लक्ष्मी, गणेश, कार्तिक और सरस्वती की प्रतिमाएं स्थापित होंगी. पंडाल परिसर के बाहर हनुमान, गणेश, काली समेत 81 देवी-देवताओं की मूर्तियां पंडाल में स्थापित किए जा चुके है,जो श्रद्धालुओ को अपनी ओर आकर्षित करेगा.


पंडाल में विशेष आकर्षण का केद्र

  • 70 फीट ऊंचे हनुमान जी की प्रतिमा.
  • 25 सितंबर से शुरू होगी लेजर शो जो 2 अक्टूबर तक चलेगा. 
  • 3 अक्टूबर को बनस तालाब में सभी प्रतिमाए विसर्जित किए जायेंगे.


8 फीट की मूर्ति और 1000 रूपए से शुरू हुई थी पूजा

इस पूजा की शुरुआत वर्ष 1947 में हुई थी. तब रेलवे कर्मचारियों ने मिलकर महज 8 फीट की मूर्ति और 1000 रुपये के खर्च से पूजा प्रारंभ की थी. उस दौर में पेट्रोमेक्स की रोशनी, मिट्टी तेल के दीये और बंगाल से आए ढाक और शहनाई की धुन पूजा का मुख्य आकर्षण हुआ करते थे. आज भी वही परंपरा जीवित है.

 

मनमोत की पांचों टीमें इस वर्ष भी अपनी धुन से भक्तों के मन को उत्साहित करेगा. पूजा पंडाल 25 सितंबर से श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जायेंगे, जो 2 अक्टूबर तक प्रतिदिन शाम 7 बजे से सुबह 4 बजे तक श्रद्धालुओं के लिए खुला रहेगा.

 

दुर्गापूजा पंडाल में पूजा को सफल बनाने के लिए अध्यक्ष मुनचय, कोषाध्यक्ष विश्वजीत जी,सचिव प्रशांत मुखर्जी, पंकज सिंह, शेखर राव, महेंद्र सिंह समेत 150 लोगों दिन रात जुटे हुए है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp