थानों को मिलीं 70 नई बाइक, पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाल दिया भरोसा
Dhanbad : दुर्गा पूजा शांति व सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर धनबाद जिला पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है. पुलिस मुख्यालय से धनबाद पुलिस को 70 पेट्रोलिंग बाइक मिली हैं. इनमें 8 बाइक ट्रैफिक पुलिस को और शेष आवश्यकता अनुसार सभी थानों को दी गई हैं. एसएससी प्रभात कुमार ने मंगलवार को पुलिस लाइन में पेट्रोलिंग बाइक को रवाना किया. इसके बाद एसएसपी की अगुवाई में पूरे जिले में फ्लैग मार्च निकाला गया. इस दौरान सिटी एसपी, ग्रामीण एसपी, सभी डीएसपी और पुलिस बल मौजूद रहे.
फ्लैग मार्च पुलिस लाइन से शुरू होकर सरायढेला, 8 लेन, मेमको मोड़, सिटी सेंटर, रणधीर वर्मा चौक, बैंक मोड़, धनसार, झरिया, जोगता, कतरास होते हुए शहर के विभिन्न इलाकों तक गई. एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि फ्लैग मार्च का उद्देश्य आम जनता के बीच सुरक्षा और भरोसे का संदेश देना है. ताकि लोग निश्चिंत होकर पूजा का आनंद ले सकें. पुलिस मुख्यालय से मिली 70 नई बाइक जिले के अलग-अलग थानों को सौंप दी गई हैं. जिससे गश्ती व निगरानी व्यवस्था और मजबूत हो सकेगी.
उन्होंने यह भी बताया कि दुर्गा पूजा के दौरान आपात स्थिति से निपटने के लिए अतिरिक्त फोर्स मंगाई गई है. पूजा पंडालों के आसपास स्टैटिक फोर्स की तैनाती रहेगी. इसके साथ ही भीड़-भाड़ वाले इलाकों में सादे लिबास में पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. ताकि असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखी जा सके. उन्होंने लोगों से अपील की कि दुर्गा पूजा उत्सव का भरपूर आनंद लें. सड़कों पर अनावश्यक भीड़ और जाम से बचने के लिए पुलिस का सहयोग करें.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment