Ranchi : जिले में आम जनता की समस्याओं का तुरंत समाधान करने के लिए हर मंगलवार जनता दरबार आयोजित किया जा रहा है. उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री के निर्देश पर जिले के सभी अंचलों में अंचल अधिकारी और राजस्व पदाधिकारी मौजूद रहकर लोगों की शिकायतें सुन रहे हैं.
आज भी बड़ी संख्या में लोग जनता दरबार पहुंचे. मौके पर ही कई राजस्व और प्रमाण पत्र से जुड़े मामले निपटा दिए गए. इससे लोगों को तुरंत राहत मिली.
जनता दरबार में निपटे प्रमुख मामले
दाखिल-खारिज
पंजी-II सुधार
करेक्शन स्लिप निर्गत
सीमांकन और मापी
अवैध जमाबंदी की जांच
प्रमाण पत्र निर्गत (चरित्र, आवासीय, पारिवारिक सदस्यता, एनसीएल)
पेंशन से जुड़े आवेदन
ऑन-द-स्पॉट समाधान
बुढ़मू अंचल में रोहित यादव का पंजी-II सुधार किया गया.
हेहल अंचल में शालिनी खलखो का पंजी-II सुधार पूरा हुआ.
सोनाहातू अंचल में उपेंद्र मांझी और चंदन साहू को पारिवारिक सदस्यता प्रमाण पत्र तथा विपिन महतो को चरित्र प्रमाण पत्र मिला.
बेड़ो अंचल में हुरिया मुस्तफा को एनसीएल प्रमाण पत्र और शगुफा तहजीब को आवासीय प्रमाण पत्र दिया गया.
Leave a Comment