Search

राजभवन में विभिन्न राज्यों के स्थापना दिवस पर समारोह आयोजित

Ranchi : राजभवन में शनिवार को विभिन्न राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, हरियाणा, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, पंजाब, तमिलनाडु, अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह, चंडीगढ़, दिल्ली, लक्षद्वीप और पुडुचेरी के स्थापना दिवस का समारोह आयोजित किया गया.

 

इस अवसर पर राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने वहां के नागरिकों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि भारत विविधता में एकता का अद्वितीय उदाहरण है और हर राज्य अपनी विशिष्ट पहचान, संस्कृति और परंपरा से राष्ट्र को सशक्त बनाता है.

 

राज्यपाल ने कहा कि एक भारत श्रेष्ठ भारत’ कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणादायी पहल है, जो राज्यों के बीच आपसी समझ और सांस्कृतिक एकता को मजबूत करता है. उन्होंने सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती और जम्मू-कश्मीर व लद्दाख की स्थापना का उल्लेख करते हुए अनुच्छेद 370 हटाने के निर्णय को ऐतिहासिक और समान अधिकारों की दिशा में मील का पत्थर बताया.उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सराहना करते हुए कहा कि इस अभियान ने भारत को मानवीय संवेदनाओं और त्वरित कार्रवाई में विश्व स्तर पर प्रतिष्ठित किया है.

 

राज्यपाल ने विभिन्न राज्यों की सांस्कृतिक, आर्थिक और सामाजिक विशेषताओं का उल्लेख करते हुए कहा कि देश के अलग-अलग हिस्सों से आए नागरिक झारखंड की प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं.

 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp