Shambhu Kumar
Chakradharpur : पश्चिमी सिंहभूम जिले के टोकलो थाना क्षेत्र के ग्रामीण मुंडा विक्रम हेंब्रम की अपराधियों ने पिछले 27 जनवरी को गला रेतकर हत्या कर दी थी. पुलिन ने हत्याकांड में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. यह जानकारी टोकलो थाना प्रभारी परमेश्वर उरांव ने मंगलवार को प्रेसवार्ता में दी.
उन्होंने बताया कि पुलिस ग्रामीण मुंडा विक्रम हेम्ब्रम की हत्या के मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हुई थी. पुलिस को सोमवार को सूचना मिली कि झरझरा कामेगढ़ा क्षेत्र में इस कांड के अभियुक्त रह रहे हैं. इसके बाद टीम गठित कर छापामारी की गई. छापेमारी में दो आरोपी लांडू हेम्ब्रम व सीताराम हेम्ब्रम को गिरफ्तार किया गया. उनके पास से घटना में प्रयुक्त लोहे का धारदार औजार भी बरामद किया गया.
थाना प्रभारी ने बताया कि आपसी विवाद में ग्रामीण मुंडा विक्रम हेम्ब्रम की हत्या की गई थी. छापेमारी दल में थाना प्रभारी परमेश्वर उरांव, एसआई अरुण कुमार, अशोक कुमार राय, एएसआई संजीव कुमार, महेश कुजूर व सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment